छपरा में आग ने मचाया तांडव, सौ से अधिक घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

छपरा में आग ने मचाया तांडव, सौ से अधिक घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

CHAPRA : जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गरेया टोला, हरिजन बस्ती में आग लगने से 100 से अधिक घर जलकर खाक हो गए है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट करने से अचानक आग पकड़ ली। जिससे सैकड़ों घर आग की चपेट में आ गए। 

 

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे सभी खाने वाली वस्तु और माल मवेशी के साथ सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर विकेट की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रही है। 

लेकिन पछिया हवा के तेज होने के कारण आग पर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। लोग अपने अपने स्तर से आग को बुझाने में लगे हुए है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News