शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुई फायरिंग, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी

शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम  पर हुई फायरिंग, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी

CHHAPRA : बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला किया है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पर हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को शराब तस्करों ने घायल कर दिया है और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई है।

 घटना भगवान बाजार थाना के मासूमगंज मोहल्ले की बताई जा रही है जहां पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची थी और शराब बरामद भी कर लिया था लेकिन तभी शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस के 3 जवान जख्मी है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 मिली सूचना के अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग की गई है। पुलिस फिलहाल इलाके में छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि 4 से 5 की संख्या में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला किया है। घटना के बाद इलाके में छापेमारी जा रही है वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


Find Us on Facebook

Trending News