बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंडक का जलस्तर बढ़ने से छपरा में आयी बाढ़, लोगों की बढ़ी परेशानी

गंडक का जलस्तर बढ़ने से छपरा में आयी बाढ़, लोगों की बढ़ी परेशानी

छपरा. पानापुर प्रखंड में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बताया जाता है कि नेपाल में भारी बारिश के कारण बाल्मीकि बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी में जल स्तर बढ़ गया है, जिसे सारण-गोपालगंज के तटीय इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लगातार जलस्तर के बढ़ने से पानापुर के सगुनी गांव के लोगों की चिंता बढ़ गयी है।

पानी आने से किसान के धान की खेती डूब गई है। अब पानी गांव की तरफ बढ़ने लगा है, जिससे ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान की खोज में लगे हुए हैं। लोगों का कहना है कि इधर हर साल नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद हम लोग का गांव पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचने का कोई भी रास्ता नहीं निकाला जा रहा है।

लोगों का कहना है कि हम लोग अपने मवेशी और सामान को लेकर सुरक्षित स्थान की खोज में लगे हैं। पानी आते ही पूरे परिवार और मवेशी को लेकर ऊंचे स्थानों पर जाते है, ताकि जान बचाया जा सका। लेकिन जिला प्रशासन अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा देने का का प्रयास नहीं किया है, जिससे लोगों में नाराजगी है।

Suggested News