बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिक्किम में जल प्रलय : रात तीन बजे सिंगताम तीस्टा नदी में बने एनएचसी का डैम टूटा, बाजार में 12 फीट पानी हुआ जमा, बिहारी मजदूरों सहित हजारों लोग फंसे, आर्मी के 20 जवान गायब

सिक्किम में जल प्रलय : रात तीन बजे सिंगताम तीस्टा नदी में बने एनएचसी का डैम टूटा, बाजार में 12 फीट पानी हुआ जमा, बिहारी मजदूरों सहित हजारों लोग फंसे, आर्मी के 20 जवान गायब

DESK : सिक्किम का  सिंगतम बाजार से जुड़ी है।  जहां सवेरे 3:00 बजे  सिंगताम तीस्टा नदी में बने एनएचसी का डैम टूट जाने से पूरा बाजार में बाढ़ का स्थिति बना हुआ है पूरा नॉर्थ सिक्किम हाई अलर्ट पर है लगातार 2 दिन से पानी पड़ रहा है सिंगताम बाजार पूरे सिक्किम का व्यवसायिक केंद्र है। नीचे बाजार का पूरा सिंघतम बाजार में लगभग 12 फीट पानी भर गया है भारी क्षति पहुंचा है दुकान गाड़ी कई बिल्डिंग पानी के बहाब में बह गया। जिसमें कई बिहारी मजदूरों सहित हजारों लोग फंसे हुए हैं।  रेस्क्यू  अभियान जारी है।

बह गया स्टील ब्रिज

नदी में आए जल प्रलय का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सींगताम अंतर्गत शेरवानी पुल और स्टील ब्रिज दोनों बढ़ के तेज बहाव से बहा ले  गया। पूरा लाल बाजार मंडी बाजार में पानी भरा हुआ है लोग ऊपर बाजार के ठाकुरबाड़ी में जाकर शरण लिया  हैं। वहीं इस जल प्रलय में फंसे बिहार के लोगों ने तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है, जो कि काफी भयावह है।

बताया जाता है कि पूरा नॉर्थ सिक्किम हाई अलर्ट पर है नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट के अंतर्गत दिक्चू बाजार का डैम भी क्षति ग्रस्त हो गया है ।सभी लोग सहमे हुए हैं। वहीं पूरा सिल्लीगुड़ी गंगटोक मुख्य  मार्ग बाधित   पानी के तेज बहाव के कारण   कट गया है। जिससे लोगों की चिताएं बढ़ गई हैं। 

अलार्म बजाकर लोगों को किया सावधान

वहां के पुलिस प्रशासन ने लगभग 3:00 बजे सुबह अलार्म बजाकर नदी किनारे बसे हुए लोगों को सावधान किया और रेस्क्यू किया नहीं तो बहुत ज्यादा जान माल का क्षति होता क्योंकि  सभी लोग अपने घरों में सोए थे हालांकि जान माल के क्षति का अभी तक सूचना नहीं है।सिंगताम बाजार पूरे सिक्किम का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। वहां बिहारी की आबादी बहुत ज्यादा है

वहीं माना जा रहा है कि बीते मंगलवार को नेपाल में आए भूकंप का  भी असर है। साथ ही बारधांग के पास आर्मी का कैंप है, जो कि बाढ़ की चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 20 जवान के लापता होने की सूचना है।

Suggested News