बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्टार सीजन- 6 में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, पप्पू यादव ने गाया गाना, सितारों ने सजाई शाम

पनोरमा स्टार सीजन- 6 में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्व डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, पप्पू यादव ने गाया गाना, सितारों ने सजाई शाम

PURNIA: पूर्णिया मुख्यालय के पनोरमा ग्रुप स्थित ई होम्स पनोरमा में आयोजित पनोरमा स्टार सीजन-06 कार्यक्रम में रविवार को जहां एक और पनोरमा ग्रुप ने लगभग 200 से अधिक ग्राहकों के बीच उनके घरों का चाभी वितरण किया तो वहीं मुबंई से आई बालीवुड पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने धीरे-धीरे से मेरे जिदंगी में आना गाने से कार्यक्रम की शुरूआत की तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो ने भी गाना गुनगुनाने पर मजबूर हो गया। पनोरमा स्टार सीजन-06 में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पूर्णिया जैसे शहरों में पनोरमा ग्रुप ने ई होम्स का निर्माण होने से सीमांचल क्षेत्र लोगो को काफि सहूलियत होगी। वहीं पनोरमा स्टार सीजन-06 प्रतिभा प्रतियोगिता के नृत्य,गायिकी,फैशन शो के फाईनल में जगह बनाने वालों में ये सब प्रतिभागी शामिल हैं।

वहीं विजेताओं की बात करे तो नृत्य विधा जूनियर में प्रथम - परि पॉल ( गोरखपुर), द्वितीय - हर्ष राज ( भागलपुर), तृतीय - रूपेश कुमार(भागलपुर)। नृत्य विद्या सीनियर में प्रथम - टी डी स्क्वायर करू (रायगंज), द्वितीय - जूही यादव और आर जे पॉप(यू पी गोरखपुर), तृतीय - ऐलेक्स पॉप(यू पी गोरखपुर)। फिल्म मेकिंग में प्रथम - कला भवन  नाट्य विभाग(पूर्णिया), द्वितीय - सूरज सहनी टीम(पूर्णिया), तृतीय  - धीरज पांडे(अररिया)। जूनियर फैशन शो में प्रथम - प्रतिमा बहानी (रायगंज ), द्वितीय - दर्पण(पूर्णिया), तृतीय - अग्निश्का उपाधया (पूर्णिया)। गायिकी विधा में प्रथम - सुमन कश्यप, कटिहार, द्वितीय- गुड़िया कुमारी, तृतीय - नंदिता राज शामिल हैं इनसभी प्रतिभागियों को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा व टीवी की मशहूर धारावाहिक शो भाभी जी घर पर हैं की अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने अपने हाथों से पुरूस्कार,शिल्ड,नगर राशि,प्रमाण पत्र वितरण कर सभी का हौसला-अफजाई किया।

पनोरमा स्टार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी मंच पर पहुंचते ही बड़ी निराले अंदाज में महान आंचलिक कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा लिखित कथा मारे गए गुल्फाम् अथार्त तीसरी कसम फिल्म की गाने सजनवा बेरी हो गए हमार गाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

Suggested News