LAKHISARAI : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मुंगेर सांसद ललन सिंह पहली बार एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ललन सिंह लखीसराय प्रखंड के खड्गवाड़ा गांव में आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार एवं बीजेपी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बीरेश यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी को कोई काम से मतलब नहीं है, सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है। पार्टी के टूट वाले बयान को खारिज करते हुए ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जितना बेइज्जत नीतीश कुमार को किया है,शायद उनके राजनीति जीवन में आज तक किसी ने नहीं किया है।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट