बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुपौल में पूर्व पंचायत समिति सदस्य का बेटा गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने का आरोप

सुपौल में पूर्व पंचायत समिति सदस्य का बेटा गिरफ्तार, धोखाधड़ी करने का आरोप

SUPAUL : जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत निवासी पूर्व पंचायत समिति महाशेर देवी पति महानन्द विशवास के पुत्र विभेष कुमार मंडल को पुलिस ने धोखाधाड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप यह है कि कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के राजवर्धन कुमार पिता अमरेन्दर कुमार सिंह द्वारा   द्वितीय अपील प्राधिकार- सह- जिलाधिकारी सुपौल के समक्ष दायर परिवाद पत्र अनन्य संख्या 506310103041801249/2ए में दिनांक 29/4/019 को पारित आदेश का अनुपालन हेतु अनुपालन प्रतिवेदन की मांग गई। 

विभेष कुमार मंडल के द्वारा दियें गयें प्रतिवेदन में गलत जमीन का कागजात दिखाकर कोशी पुनर्वास योजना का लाभ 70000 हजार रूपया प्राप्त किया है। उक्त लाभुको विभेष कुमार मंडल के विरूद्ध अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन के आदेश अनुसार बीडीओ  रितेश कुमार सिंह ने थाने में लिखित आवेदन दे कर कार्यवाई करने अपील की। दिये गये आवेदन के आधार पर विभेष कुमार मंडल के विरूद्ध कांड संख्या 205/21 दफा 406/420/ दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

इसी कड़ी में शनिवार को गुप्त सुचना के आधार पर विभेष कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि अधिकारी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार कांड संख्या दर्ज कर विभेष कुमार मंडल को गिरफ्तार कर कानुनी कागजी प्रकिया पुरा कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दे कि महाशेर देवी पति महानन्द विशवास  2010 से 015 तक कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के पंचायत समिति पद पर थी। 

सुपौल से संवाददाता पप्पू आलम की रिपोर्ट

Suggested News