नालंदा में फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी होंगे शामिल

नालंदा में फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी होंगे शामिल

पटना- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार को वे पटना पहुंचे.  एयरपोर्ट से निकलने के बाद कोविंद सीधे राजभवन पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  पूर्व राष्ट्रपति और बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की .सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचकर उनसे भेट की और  रामनाथ कोविंद को शॉल भी भेट दी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पहुंचे हैं. बता दें पूर्व राष्ट्रपति के नेतृत्व में ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी के बनने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का यह पहला बिहार दौरा है.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शुक्रवार यानी आज नालंदा का कार्यक्रम है.वे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम हिस्सा लेंगे. कोविंद यहां वैशाली फेस्टिवल ऑफ़ डेमोक्रेसी में हिस्सा लेंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बिहार के राज्यपाल भी राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी साथ रहेंगे.

बता दें राजगीर के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम वैशाली फेस्टिवल ऑफ़ डेमोक्रेसी में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी शामिल होंगे.साथ ही प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा. वहीं  विदेश मंत्री एस जयशंकर भी वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ेंगे और अपना संबोधन देंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी काफी बड़े स्तर पर की गई है.

Find Us on Facebook

Trending News