बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चार साल की नौकरी और फिर एक झटके में हटा दिया! राजस्व विभाग ने 550 संविदा बहाल अमीन को काम से निकाला, केके पाठक के आने से पहले ही हो गया बड़ा फैसला

चार साल की नौकरी और फिर एक झटके में हटा दिया! राजस्व विभाग ने 550 संविदा बहाल अमीन को काम से निकाला, केके पाठक के आने से पहले ही हो गया बड़ा फैसला

PATNA : बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार की सरकार लाखों नौकरी देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग में ट्रासंफर किए गए केके पाठक के ज्वाइनिंग से पहले ही एक साथ संविदा पर बहाल किए गए 550 विशेष सर्वेक्षण अमीन को राजस्व विभाग ने पद मुक्त कर दिया है। जबकि खुद विभाग के मंत्री डा. दिलीप  जायसवाल ने यह स्वीकार किया है कि ब्लॉक स्तर पर काम करने के लिए अमीनों की भारी कमी है। दूसरी तरफ नौकरी से हटाए जाने के बाद इसको लेकर अमीनों में नाराजगी बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह अमीन अमानत संघ के बैनर तले संविदा कर्मी सड़क पर आ गए हैं। सरकार और राजस्व विभाग से दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं।

चार साल की नौकरी, 13 जून को डीएम ऑफिस से निकला काम से हटाने का लेटर

पटना में विरोध करने आए अमीनों ने बताया कि सरकार सर्वेक्षण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद भी पद से हटा रही है। एक तरफ सर्वेक्षण के लिए अमीन की बहाली की बात कही जा रही है। दूसरी ओर जो पहले से हैं, उन्हीं को नौकरी से हटाया जा रहा है। 

इन अमीनों ने बताया कि 4 वर्ष से बिहार के सभी जिलों में जो बंदोबस्त कार्यालय है, वहां सेवा देते आ रहे हैं। 13 जून को सभी जिला के डीएम को राजस्व विभाग ने पत्र जारी कर के कहा कि इन लोगों से अब सेवा नहीं लेनी है।

सिर्फ अमीनों को काम से क्यों हटाया जा रहा

अब इस परिस्थिति में हमारे पास क्या विकल्प है, सरकार बताए और राजस्व विभाग बताए। राजीव ने कहा कि जब 5 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। एक पद अमीन अमानत के साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है। यह नियम सब पर लागू होना चाहिए। एक तरफ सरकार अमीन को हटा रही है। शेष बचे 4 पदों के लिए कार्य अवधि का विस्तार कर रही है। यह सरासर अन्याय है।

 हमलोग अपने कार्यलय पर नग्न प्रदर्शन करेंगे और दोपहर दो बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास का भी घेराव करेंगे। मेरी मांग यही है कि जिन शेष पदों का सेवा विस्तार 31 दिसंबर 2025 तक हुआ है, वैसे अमीन अमानत का भी होना चाहिए। आज अचानक सेवा से हटाने का जो फैसला लिया गया है। इसका विरोध करते हैं, हम 550 अमीन अमानत अपना हक लेकर रहेंगे। चाहे इसके लिए कितना भी संघर्ष क्यों नहीं करना पड़े।

2019 में 5 साल की नियुक्ति

वर्ष 2019 में राजस्व विभाग की ओर से संविदा पर बहाली के लिए 5 पद के 6875 वैकेंसी निकाली गई थी। जिसमें अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, कलर्क, विशेष सर्वेक्षण अमीन (सिविल इंजीनियर), सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का पद शामिल था।

इसी महीने 10 हजार अमीनों की बहाली की तैयारी

राजस्व विभाग के मंत्री डा. दिलीप जायसवाल ने दो दिन पहले ही न्यूज4नेशन को बताया था कि इसी माह के अंत तक विभाग एक साथ 10000 अमीन की बहाली करने जा रही है। इस दौरान उन्होंने यह माना था कि विभाग के पास ब्लॉक स्तर पर अमीन की भारी कमी है।

Editor's Picks