MADHUBANI : खबर मधुबनी जिले से है, जहां महज 15 सौ रुपए के लेनदेने को एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। जहां मो. नासीर की हत्या तेजधार हथियार से गला रेतकर कर दी गई है। घटना अरेर थाना क्षेत्र के कपसिया नवाबगंज टोल की है। मृतक की पहचान मो. नासीर के रूप में की गई है। वहीं आरोपी दोस्त की पहचान मो.इश्तेखार के रूप में की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने डाइगर (चाकू) भी बरामद कर लिया है।
बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। घटना की वजह को लेकर जो बातें सामने आई है, उसके मुताबिक 1500 रुपये और मोबाइल के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. इसी को लेकर बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने चाकू निकालकर उसे घोंप दिया। जिस वजह से बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अरेर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मधुबनी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है