CM Nitish Visit: भोजपुर में 10 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अलग-अलग टीमें तैनात

CM Nitish Visit: भोजपुर जिले में 10 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। जगदीशपुर के दुल्हीनगंज में श्रद्धांजलि सभा की तैयारी तेज।

CM Nitish Visit
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा- फोटो : news4nation

CM Nitish Visit: भोजपुर जिले में 10 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। संभवतः मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत दुल्हीनगंज में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और आयोजन समिति की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 

सभा स्थल पर बड़े स्तर पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हो सकते है। कार्यक्रम को देखते हुए आयोजन स्थल पर करीब 6,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था पंडाल के भीतर की जा रही है, जबकि कुल मिलाकर 25,000 से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, ध्वनि व्यवस्था, बिजली, पेयजल और यातायात प्रबंधन को लेकर अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का काफिला 10 जनवरी को सुबह 11:30 बजे दुल्हीनगंज पहुंच सकता है। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

भोजपुर से आशीष की रिपोर्ट