बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांधी सेतु के समानांतर नये पुल का खुला टेंडर, सात कंपनियों की रूचि

गांधी सेतु के समानांतर नये पुल का खुला टेंडर, सात कंपनियों की रूचि

Patna : केंद्रीय सड़क परिवहन आर्यन राज्य मार्ग मंत्रालय ने गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले नए फोरलेन खोल का टेंडर खोल दिया है। इस टेंडर को लेकर सात कंपनियों ने अपनी इच्छा जताई है। इस प्रोजेक्ट में देश की 7 बड़ी निर्माण कंपनियों ने अपने दिलचस्पी दिखाई है। आपको बता दें कि तकनीकी वजहों से इस पुल की पुरानी निविदा को जून में रद्द कर दिया गया। वही नए सिरे से निविदा आमंत्रित की गई थी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले माह गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के उद्घाटन के मौके पर ही कहा था कि जल्द ही गांधी सेतु के समानांतर नए पुल की निविदा हम खोलेंगे। यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है।

5.63 किमी लंबा होगा पुल

कुल 14.5 किमी लंबे इस सेतु के गंगा पर पुल की लंबाई 5.63 किमी है. पटना की तरफ एप्रोच रोड की लंबाई 3.38 किमी है जिसमें एक आरओबी समेत एलिवेटेड स्ट्रक्टर की लंबाई 1.56 किमी है. कंकड़बाग ओल्ड बाइपास के समीप से एलिवेटेड निर्माण शुरु होगा. साथ ही हाजीपुर की तरफ एप्रोच रोड की लंबाई 5.48 किमी है जिसमें एक फ्लाइओवर का निर्माण भी शामिल है.

इन निर्माण एजेंसियों ने भरा है टेंडर

डीबीएल एचसीसी जेवी, लार्सन एंड टब्रो लिमिटेड, गैमन, एसपी सिंगला, एबीएल इवार्सकान ज्वाइंट वेंचर, टाटा प्रोजेक्ट, एफकॉन्स

Suggested News