बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांडीव की टंकार हूं : ना भाजपा, ना राजद और न बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह, निर्दलीय चुनावी दंगल में उतरेंगे पवन सिंह, दिनकर की कविता के साथ की घोषणा

गांडीव की टंकार हूं : ना भाजपा, ना राजद और न बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह, निर्दलीय चुनावी दंगल में उतरेंगे पवन सिंह, दिनकर की कविता के साथ की घोषणा

PATNA : बिहार की राजनीति में जब से पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तब से इस बात की चर्चा हो रही है कि वह किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दलीय ही चुनावी दंगल में उतरेंगे। अब पवन सिंह ने इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने की जगह निर्दलीय ही काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने दिनकर की कविताओं के एक पंक्ति के साथ अपने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।

पवन सिंह ने लिखा - सुनुँ क्या सिंधु, मैं गर्जन तुम्हारा स्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैं कठिन निर्घोष हूँ भीषण अशनि का प्रलय-गांडीव की टंकार हूँ मैं. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मुझे बहुत प्रेरित करती है। इस कविता से प्रेरणा लेते हुए ही मैंने कुछ दिन पहले काराकाट,बिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया ।  जल्द  ही अपने काराकाट के परिवार से मिलेंगे।....

बता दें कि पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि पवन सिंह मायावती की पार्टी बसपा से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन फिर यह बात गलत साबित हुई। उसके बाद आज सुबह से यह बात सामने आई कि वह राजद के सीट पर चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए राजद अपने सीटों के बंटवारे में बदलाव कर सकता है।

Suggested News