पटना में अपराधियों का तांडव, यूपी से अपने पैतृक गांव लखीसराय आए युवक को लिफ्ट देने के बहाने लूटा

पटना में अपराधियों का तांडव, यूपी से अपने पैतृक गांव लखीसराय

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से लखीसराय अपने पुस्तैनी मकान की मरम्मत करने जा रहे दशरथ प्रसाद सैनी को ठगों ने अपना शिकार बनाया है। ठगों ने 1 लाख के ठगी की घटना को अंजाम दिया है। 

दरअसल, मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र सिपारा पुल के समीप का है। जहां यूपी गजियाबाद ट्रेन से पटना लखीसराय दशरथ प्रसाद सैनी पहुंचे थे। जहां शातिर ठगों ने उसे अपना निशाना बना। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के समीप पीड़ित दशरथ प्रसाद सैनी के बैग को चेक कराने के बहाने से लगाए और चंपत हो गए। पीड़ित दशरथ प्रसाद सैनी यूपी गजियाबाद से लखीसराय जाने के लिए ट्रेन से पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 2 पर उतरे।

जहां 5 अज्ञात लोगों से उनकी जान पहचान हुई। जिसके द्वारा लखीसराय कार से पीड़ित को छोड़ने का झांसा देकर करबिगहिया की ओर ले जाया गया। जिस दरम्यान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल बाईपास के समीप शातिर ठगों द्वारा कार को रोक सामानों की जांच कराने का हवाला दिया गया और पीड़ित को वहीं उतार सामानों को जांच कराने का कह फरार हुए है। 

पीड़ित की माने तो ठगों ने उसके बैग में रखे 1 लाख कैश , मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड, जमीन के कागजात के साथ अन्य सामान लेकर चंपत हुए हैं। वहीं शातिरों ने एटीएम से पीड़ित बैंक अकाउंट से 19 हजार 500 की निकासी भी कर ली है। फिलहाल इस मामले की लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा जक्कनपुर थाने में कर दी गई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट