बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंगा सप्तमी पर मनिहारी घाट पर हुआ गंगा आरती का आयोजन, खूबसूरत दृश्य को देखने पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

गंगा सप्तमी पर मनिहारी घाट पर हुआ गंगा आरती का आयोजन, खूबसूरत दृश्य को देखने पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

KATIHAR : जिले में शनिवार देर शाम गंगा सप्तमी के अवसर पर कटिहार-मनिहारी गंगा-तट पर भव्य गंगा आरती का  आयोजन किया गया। इस खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने बताया कि गंगा आरती को देखना एक शानदार अहसास का अनुभव करा रहा था।

मनिहारी-साहेबगंज फेरी सेवा समिती द्वारा ये आयोजन गंगा सप्तमी के देर शाम कटिहार मनिहारी गंगा तट पर जबकि गंगा दशहरा के दिन साहेबगंज गंगा तट पर किया जाता हैं। आयोजकों ने बताया कि हर साल यह गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। 

बनारस से बुलाए जाते हैं ब्राह्मण

फेरी सेवा समिति के सुनील कुमार ने बताया कि इस गंगा आरती के लिए विशेष रूप से बनारस के 40 ब्राह्मणों को बुलाया गया है। जिसमें रिद्धी सिद्धि भी है, शंखनाद और आरती आदि शामिल हैं। सुनील कुमार ने बताया कि मां गंगा का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना हुआ है।

बताते चले मनिहारी और साहेबगंज के बीच गंगा नदी में जल मार्ग से बिहार-झारखंड के बीच जहाज चलता है, ये भव्य आयोजन फेरी सेवा समिती द्वारा हुआ है,गंगा नदी में जहाज पर हो रहे इस भव्य आयोजन के बारे आयोजक एवं इस भव्य में शामिल हुए जनप्रतिनिधि लोगों ने भी इसके महत्व पर अपनी बातें रखी।

Suggested News