पटना में गंगा नदी में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

PATNACITY : पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर गंगा नदी में तैरते अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वही शव मिलने सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगो की नज़र गंगा नदी में तैरते शव पर पड़ी. जिसके बाद खाजेकलां थाना को सूचना दिया गया. जहां मौके पर पहुँची ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गई है.
वही खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. फिलहाल उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है. इसके लिए इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पटनासिटी से रजनीश कुमार की रिपोर्ट