बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार के लोगों को फिर डरा रही है गंगा नदी, आधा दर्जन गांव कटाव की जद में, प्रभारी मंत्री सिर्फ दे रहे आश्वासन

कटिहार के लोगों को फिर डरा रही है गंगा नदी, आधा दर्जन गांव कटाव की जद में, प्रभारी मंत्री सिर्फ दे रहे आश्वासन

KATIHAR : कटिहार में गंगा-महानंदा नदी अक्सर कहर कथा बरपाते रही है, बाढ़ के अलावा कटाव इस क्षेत्र में अक्सर कोहराम की वजह बनता रहा है एक बार फिर  अमदाबाद प्रखंड के युसूफ टोला, खट्टी भवानीपुर, बावला बन्ना और चौकिया पहाड़पुर जैसे इलाका पूरी तरह कटाव के जद में है, जिसे लोग घर छोड़कर पलायन को मजबूर है, कटिहार के प्रभारी मंत्री जल्द हालात में सुधार का भरोसा दे रहे है।

बाढ़ और कटाव के मामले में कटिहार के अमदाबाद प्रखंड अक्सर रेड जोन रहा है, बाढ़ के मौसम में इस प्रखंड का हालात टापू जैसे हो जाता है लेकिन इस बार अभी से ही गंगा के तेज कटाव से लोगों के अस्तित्व पर संकट छा गया है, हर रोज गंगा की तेज कटाव लोगों के आशियाने को लीन रहा है, कई गांव का अस्तित्व पहले से ही बिलिन हो चुका है और अब भी कुछ गांव पर खतरा मंडरा रहा है, लोग कहते हैं इससे पहले भी  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यहां तक आकर कटाव निरोधी कार्य करने का आश्वासन दे चुके हैं मगर निदान अब तक नहीं हुआ है, इसलिए अब अस्तित्व पर संकट है, ऐसे में लोग चाहते हैं किसी भी तरह से उनके गांव गंगा के कहर से कटने से बचा लिया जाए।

कटाव के इस कहर कथा पर कटिहार के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि सरकार कटिहार के कटाव की समस्या को लेकर पहले से गंभीर है इससे पहले भी मनिहारी अनुमंडल के कई इलाकों का उन्होंने खुद से और मुख्यमंत्री भी निरीक्षण कर चुके हैं, जिसका कार्य टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द शुरू होने वाला है। जहां तक इस स्थल का बात है मंत्री जी कहते हैं कि मीडिया के माध्यम से इस इलाके के हालात पर भी ध्यानाकर्षण के बाद निश्चित तौर पर यहां के हालात से रूबरू होते हुए जल्द कटाव निरोधी कार्य करवाने की कोशिश की जाएगी।

बाढ़ के साथ-साथ कटाव इस इलाके के एक महत्वपूर्ण समस्या है और कटाव के कारण कई इलाके के लोग राजा से रंक चुके हैं, ऐसे में सरकार अगर इन इलाकों के लिए कटाव निरोधी कार्य के लिए गंभीरता नहीं दिखाया एक बार फिर कई गांव गंगा में विलीन हो सकता है।

Suggested News