बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'गैंग्स ऑफ बाइक चोर' गिरोह का खुलासा, दो दिन में पकड़े गए 21 चोरी की बाइक, गिरफ्त में आए एक दर्जन से अधिक शातिर

'गैंग्स ऑफ बाइक चोर' गिरोह का खुलासा, दो दिन में पकड़े गए 21 चोरी की बाइक, गिरफ्त में आए एक दर्जन से अधिक शातिर

KATIHAR : शहर में बढ़ते लगातार बाइक चोरी के नेटवर्क का पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है और इसके तहत पिछले दो दिनों में चोरी के 21 मोटरसाइकिल के साथ 15 मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है फिलहाल सहायक थाना में चोरी के मोटरसाइकिल का कतार लगा हुआ है।

 एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के ही  महंत नगर बुलेट शोरूम के पास एक गैरेज और कोलसी के पास एक गैरेज से मोटरसाइकिल चोरी के यह पूरा नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था, इसके तहत डिमांड के अनुसार अलग-अलग गिरोह के माध्यम से मोटरसाइकिल चोरी करवाया जाता था और इसे एक चेन नेटवर्क के माध्यम से अलग अलग लोगों के पास बेचा जाता था।

एसपी ने पूरे मामले की खुलासा करते हुए कहा कि यह कटिहार पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है,उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल से अपराध और लिकर तस्करी के बात को भी अंजाम देने की आशंका भी जताया है, स्थानीय  लोग भी पुलिस के इस बड़ी उपलब्धि पर संतुष्टि जताते हैं आगे भी पुलिस से मोटरसाइकिल चोरी रोकने के लिए कोई ठोस प्लानिंग बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।

कार्रवाई के बाद घटेगी बाइक चोरी की घटनाएं

21 चोरी की मोटरसाइकिल जब्ती और 15 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे भी इस नेटवर्क में और कई लोग शामिल होने की बात करते हुए जांच जारी रहने की बात कर रहे हैं, एसपी ने कहा हाल के दिनों में जो मोटरसाइकिल चोरी की घटना की ग्राफ जो तेजी से कटिहार जिला में बढ़ी है, इस उपलब्धि के बाद उस पर कुछ हद तक तो लगाम लगेगा हालांकि पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में अब भी जुटे हुए हैं, पकड़े गए आरोपी गोल मटोल जवाब देते हुए गैरेज संचालक होने की बात को कबूल रहा है।

मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते वारदात पर अंकुश लगाने के लिए कटिहार पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है मगर आगे भी पुलिस को और सजग रहना पड़ेगा ताकि ऐसे नेटवर्क को पनपने से रोका जा सके, वहीं आम लोगों को भी अपने बाइक कहीं भी पार्किंग करते वक्त सजग रहना पड़ेगा कि कहीं वह अपने मोटरसाइकिल के सुरक्षा को लेकर समझौता तो नहीं कर रहे।

Suggested News