गया जिलाधिकारी की पहल, 39 दिव्यांगजनों को दिया गया बैट्री चालित ट्राई साइकिल

गया जिलाधिकारी की पहल, 39 दिव्यांगजनों को दिया गया बैट्री चालित ट्राई साइकिल

GAYA: बिहार के गया जिले में 39 बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिले के जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में साइकिल वितरण किया गय़ा। इसका आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा व्यवहार न्यायालय के परिसर में किया गया। 

लोक अदालत के अवसर पर 39 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिलों का वितरण व्यवहार न्यायालय के जिला और सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी एवं अन्य न्यायाधीशों द्वारा किया गया। 39 में 38 दिव्यांगजन सदर अनुमण्डल के थे। वहीं 01 शेरघाटी अनुमण्डल के थे।

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि अब तक मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60% या इससे अधिक है। और जो अपने घर से कम- -से-कम 3 कि०मी० या अधिक दूरी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं अथवा किसी महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है। 

बता दें कि गया के कुल 144 दिव्यांगजनों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। सहायक निदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि जिला पदाधिकारी  द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में जिले के अन्य अनुमण्डलों में भी अनुमण्डल स्तर पर शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल वितरित किया जाएगा।

Find Us on Facebook

Trending News