गया पुलिस ने 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, हत्या और रंगदारी सहित दर्ज हैं कई मामले

गया पुलिस ने 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार,

GAYA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में गया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 

दरअसल गया जिले की पुलिस ने अंडर टॉप 20 में शामिल व 2 लाख इनामी कुख्यात अपराधी जैकी अहमद को गया जिले के वजीरगंज के यामा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी जैकी अहमद शेरघाटी थाना के बन्द दोहरी गांव का रहने वाला है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधी जैकी अहमद के विरुद्ध शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न थानों में हत्या रंगदारी और आर्म्स एक्ट के लगभग 10 कांड दर्ज है। 

उन्होंने बताया की इसके गिरफ्तारी से शेरघाटी अनुमंडल में अपराधों में कमी आएगी। वहीँ उन्होंने बताया कि कई कांड में शामिल शेष 11 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट