गया पुलिस ने चोर गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी के गहने और बंगलादेशी मुद्रा किया बरामद

गया पुलिस ने चोर गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी

GAYA : गया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीँ चोरी का सामान खरीदने वाले चाकन के रहने वाले युवक राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले कई दिनों से गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और धनबाद के रहने वाले दो युवकों को चोरी के सोने के कंगन, बांग्लादेशी मुद्रा के साथ-साथ चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस इस गिरोह पर नजर बनाई हुई थी। सूचना मिली कि गया कॉलेज खेल परिसर में यह चोर चोरी के सामान की खरीद बिक्री के लिए आए हुए हैं। जिस पर विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस को देखकर दो चोर भाग गए। लेकिन पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

बहरहाल इन चोरों के द्वारा जिस तरीके से आतंक मचाया गया है। गया जिले के कई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उसका फुटेज सामने आया है। आप सीसीटीवी कैमरे में देख सकते हैं किस तरीके से यह पहले रेकी किया करते थे। इसके बाद यह लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट