गया पुलिस ने विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट का किया उद्भेदन, लूटे गए सामान के साथ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

GAYA : जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में हुई विदेशी नागरिक के साथ लूट का उद्भेदन गया की पुलिस ने कर दिया है। इस मामले की जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती ने दी है। 


उन्होंने कहा की बोधगया थाना क्षेत्र के कालचक्र मैदान के समीप 7 नम्बर 2022 को एक विदेशी नागरिक के साथ ई रिक्शा से जगरनाथ मंदिर जाने के जगह सुजाता पुल के सुनसान स्थान पर चाकू के बल पर ले जाकर लूटपाट की गई थी। 

Nsmch
NIHER

एसएसपी ने बताया की गया पुलिस ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुये बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद व थाना अध्यक्ष रुपेश सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। 

इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये लूट मे शामिल अपराधिओं की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में अभी तक चार अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीँ शेष बचे अपराधी को गिरफ्तारी करने के लिये छापेमारी की जा रही है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट