गया सदर एसडीओ दो लाख घूस लेते गिरफ्तार

गया सदर एसडीओ सूरज कुमार को निगरानी, पटना की टीम ने दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को निगरानी की टीम ने आठ बजे रात उनके घर से रुपये लेते पकड़ा। 

एसडीओ, वजीरगंज के भिंड़स इलाके की सात-आठ एकड़ जमीन पर धारा 144 नहीं लगाने के एवज में पांच लाख रुपये मांग रहे थे। गुरुवार को दो लाख रुपये देने की बात तय हुई। रात में जैसे ही एसडीओ ने रुपये लिया निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत निगरानी में जदयू नेता शारिम अली ने 16 अप्रैल को शिकायत की थी। 

शारिम अली ने बताया कि इस जमीन पर केस दर्ज है। वाद संख्या 262/18 चल रहा है। निगरानी डीएसपी गोपाल प्रसाद ने बताया कि जमीन से जुड़े एक मामले में घूस मांगी जा रही थी। इसी क्रम में घूस लेते पकड़ा गया है। गिरफ्तार एसडीओ को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।