बड़ी खबर : राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर जेडीयू उपाध्यक्ष को पीटा

PATNA : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने घर में घुसकर जेडीयू उपाध्यक्ष की पिटाई की है, वहीं महिलाओँ के साथ बदतमीजी भी की है।
बताया जा रहा है कि जदयू उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह अपने नये घर श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड में पूजा करवा रहे थे। उसी दौरान कुछ अपराधी घर में घूस गये और उनकी पिटाई शुरु कर दी। वहीं महिलाओं के साथ बदतमीजी भी की।
बताया जा रहा है कि पप्पू सिंह ने हाल ही में इस मकान को खरीदा था, लेकिन कब्जा करने के नाम पर कुछ गुंडों ने घर में घुसकर मारपीट की है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट