महिला आरक्षण बिल को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा- नौटंकी करना छोड़ दें...

महिला आरक्षण बिल को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर ग

PATNA: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद देश की सियायत गरमाई हुई है। विपक्ष के द्वारा लागातार केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधायक पर विपक्ष नौटंकी करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि इतनी दिनों तक कांग्रेस रही तो पिछड़ों की चिंता क्यों नहीं की। 

उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक पर तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया जाता तो सरकार की इट से ईंट बजा देंगे को लेकर पलटवार किया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान किए गए सवाल कि महिला आरक्षण विधेयक में ओबीसी को दरकिनार किया गया है। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया जाता है तो सरकार की इट से ईंट बजा देंगे।

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नौटंकी करना छोड़ दें और पूछे राहुल गांधी से पूछे नेहरू से ओबीसी को क्यों नहीं मानता दिया संविधान में और इतने दिनों तक कांग्रेस ने कब चिंता किया ओबीसी का। वहीं लालू यादव को सीबीआई से समन मिलने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, कानून अपना काम कर रही है। 

Nsmch

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के साथ उनकी ही गाड़ी पर सवार होकर पटना एयरपोर्ट से निकले।