ब्रेक अप होने के बाद गर्लफ्रेंड ने दारु पीकर प्रेमी के घर के बाहर किया डांस, कहा तेरे इश्क में नाचेंगे

DESK : सोशल मीडिया पर कुछ चीजें वायरल होती हैं तो कुछ ट्रोल होता है. एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की डीजे पर अकेले नाच रह है. वहीं पास में खड़े लोग उसे देख रहे हैं और हंसते नजर आ रहे हैं. इस लड़की को शराब के नशे में बताया जा रहा है.
जहां वो दर्द भरे नगमों पर डांस कर रही है. उसके कुल 4 वीडियो हैं जहां वो राजा हिंदुस्तानी के गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' पर डांस कर रही है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो संदीप सहवाग ने डाला है और लिखा है- ''गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी में लड़की ने नशे में बॉयफ्रेंड के घर dj ले जा के किया डांस बॉयफ्रेंड ने दिया था धोका.'' लेकिन इस पर कोई पुष्टी नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर कई बातें कही जाती हैं और असल में होता कुछ और है.