बक्सर में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, सदर अस्

बक्सर- चुनाव के सीजन में पुलिस भले हीं चौकस होने का दावा करे लेकिन बदमाशों के हौसले पस्त पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. बक्सर में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर हड़कंप मचा दिया है. लूट के प्रयास के दौरान व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारी . इससे बक्सर के स्वर्ण व्यवसायियों में खासा आक्रोश है. पुलिस अपराधियों की तलाश में चुटी है. 

बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा में स्वर्ण व्यवसायी विजय वर्मा गुरुवार की  देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे उसी वक्त बदमाशों ने गोली मारी. व्यवसायी ने बताया कि चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर भैया-बहनी मिश्रवलिया के पास यह घटना हुई है. दो बाइक पर छह बदमाश सवार थे. हथियार का भय दिखाकर उनसे लूट का प्रयास किया गया.

व्यवसायी विजय वर्मा ने कहा कि बदमाशों को देखते हुए उन्होंने अपनी बाइक छोड़ दी और भागने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी. गोली उनके हाथ में लग गई. फिर उन्होंने चिल्लाना शुरू किया, तो राहगीरों ने बचाकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. 

Nsmch

बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. एसपी खुद जदमाशों को जल्दी पकड़ने का दावा कर रहे है.