GOLD का ट्रेलर हुआ रिलीज, अक्षय की दमदार एक्टिंग रोंगटे खड़े कर देगी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही बड़े परदे पर नई मूवी गोल्ड में नज़र आने वाले हैं. फिल्म की कहानी हॉकी प्लेयर्स पर है जिन्होंने स्वतंत्र भारत को पहला गोल्ड दिलाया था. मूवी का ट्रेलर देख आपके अंदर भी देशभक्ति जाग जाएगी. अक्षय कुमार फिल्म में स्वतंत्र भारत के लिए 'गोल्ड' जीतने का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की जिंदगी को पेश किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार बेहद अच्छे लग रहे हैं.

GOLD-TRAILER-RELEASED-FULL-PATRIOTIC-MOVIE2.jpg

देश को स्वतंत्र गोल्ड जिताने का सपना 1936 में देखा गया था जिसको पूरा करने में 12 साल लग गए. भारत को ओलिंपिक में 12 अगस्त 1948 में अपना पहला गोल्ड मिला था हॉकी में. इसके पहले भारत ने जो भी गोल्ड जीता वो ब्रिटिश इंडिया के खाते में गया. टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. 

अक्षय कुमार हमेशा की तरह अपने दमदार एक्टिंग से सबका दिल जितने वाले हैं. फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में है. आपको बता दें कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.

<iframe height="480" src="https://www.youtube.com/embed/Pcv0aoOlsLM" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>