बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अच्छी खबर: पहला कोरोना मुक्त बना यह जिला, अंतिम मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी

अच्छी खबर: पहला कोरोना मुक्त बना यह जिला, अंतिम मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी

पाकुड़: झारखंड का पाकुड़ जिला सूबे का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। जिले में इलाजरत एकमात्र मरीज की आरटी-पीसीआर की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को अंतिम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है।

ज्ञात हो कि सूबे में 24 जिले थे। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पाकुड़ कोरोना-मुक्त होने वाला सूबे का पहला जिला बन गया है। हालांकि उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस जांच के लिए लिए गए तीन लाख 60 हजार 721 लोगों के नमूनों में चार हजार 297 लोगों की रिपोर्ट लंबित है, जबकि तीन लाख 54 हजार 460 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

टीकाकरण के बारे में उनका कहना था कि रविवार को जिले में कुल चार हजार 910 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें से 18-45 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या 3,860 तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की संख्या 1050 है।

Suggested News