BIG BREAKING : गोपालगंज में धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

GOPALGANJ : गोपालगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ धारदार हथियार से एक युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की युवक बाज़ार करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था.
इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर गांव की बताई जा रही है. वहीँ मृतक की पहचान चंद्रमोहन सिंह के पुत्र गोलु कुमार के रूप में की गयी है.
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट