बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP विधायक के दबाव में झुकी सरकार ! गांव के सरकारी स्कूलों में 'वाई-फाई' योजना शुरू कराने का दिया आश्वासन

BJP विधायक के दबाव में झुकी सरकार ! गांव के सरकारी स्कूलों में 'वाई-फाई' योजना शुरू कराने का दिया आश्वासन

PATNA: बिहार विधानसभा में आज गांव के स्कूलों में वाई-फाई लगाने की मांग उठी. सवाल भाजपा विधायक स्वर्णा सिंह की तरफ से उठाया गया कि यह योजना 2021 में शुरू हुई, लेकिन धरातल पर नहीं उतर सकी. ऐसे में सरकार संज्ञान ले और बिहार के सभी स्कूलों में वाई-फाई सेवा शुरू करे। क्यों कि अब ऑनलाईन पढ़ाई की जाती है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी ऑनलाई माध्यम से संभव है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई सेवा होना जरूरी है. सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर इस सवाल का जवाब देने उठे. उन्होंने कहा कि यह विषय़ उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. फिर भी वे कोशिश करेंगे कि यह व्यवस्था शुरू हो. प्रश्नकर्ता विधायक ने कहा कि जब यह सवाल शिक्षा विभाग से जुड़ा नहीं है तो फिर इसे संबंधित विभाग में स्थानांतरित कर दें. इस सवाल पर शिक्षा मंत्री के जवाब के साथ ही स्पीकर आगे बढ़ गए। तभी भाजपा के वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव खड़े हुए।

नंदकिशोर यादव के दबाव में झुकी सरकार 

नंदकिशोर यादव ने सदन में कहा कि प्रश्नकर्ता विधायक ने सवाल ट्रांसफर करने को कहा है. क्यों कि शिक्षा मंत्री ने खुद सदन में स्वीकार किया है कि वह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं है. ऐसे में सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी जवाब दें. नंदकिशोर यादव के दबाव के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सदन में खड़े हुए। उन्होंने कहा कि 2021 में वाई-फाई की जिस योजना की शुरूआत हुई थी,चाहे वो जिस भी विभाग से हुआ हो, सरकार निदेशित करेगी कि वो योजना चालू रहे. इसके साथ ही सरकार प्रयास करेगी कि ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में वाई-फाई योजना शुरू हो. 



Suggested News