वीर चक्र विजेता लान्स नायक चन्द्रकेत प्रसाद यादव को राज्यपाल ने युद्ध सेवा मेडल से किया सम्मानित, क्षेत्र में खुशी का माहौल

छपरा. सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के काजीपुर गाँव निवासी सेवानिवृत्त लान्स नायक चन्द्रकेत प्रसाद यादव को राज्यपाल द्वारा बिहार रेजिमेंट केन्द्र दानापुर छावनी के तत्वावधान मे युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया. इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उन्हें ये सम्मान 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान में अहम योगदान के लिए दिया गया है.
राज्यपाल फागु चौहान द्वारा सेवानिवृत्त लान्स नायक वीर चक्र विजेता चन्द्रकेत प्रसाद यादव को 1971 मे हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में बेहतर युद्ध कौशल दिखाते हुए पाकिस्तान टैंक को बर्बाद कर देने और भारत की जीत मे अहम योगदान के लिए युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया.
ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त लान्स नायक चन्द्रकेत प्रसाद यादव ने 1971 मे भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान 16 दिसंबर 1971 को रॉकेट लांचर से पाकिस्तानी सेना के टैंक को बर्बाद कर दिया था. जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हे बधाई दी है.