बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए राज्यपाल ने बताया फॉर्मूला, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए राज्यपाल ने बताया फॉर्मूला, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

पटना. भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी छात्रों को सहभागी बनना होगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में मंगलवार को राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एस॰ के॰ मेमोरियल हॉल पटना में ये बातें कहीं. इस अवसर पर उपाधि एवं पदक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनें। वे सिर्फ अपनी एवं अपने परिवार की सुख-सुविधा हेतु धनार्जन तक ही अपने को सीमित नहीं रखें बल्कि उनके जीवन का लक्ष्य देश एवं समाज की सेवा करना होना चाहिए।  

राज्यपाल ने कहा कि परिवार की देखभाल करने एवं इसके अन्य सदस्यों के जीवन को सहज एवं सुखी बनाने में गृहिणियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यद्यपि वे अर्थोपार्जन नहीं कर पाती हैं, परन्तु उनके योगदान को जी॰डी॰पी॰ के आकलन में शामिल किया जाना चाहिए। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं पदक प्रदान किया. 


Suggested News