बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन के घटक दलों की रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार

पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन के घटक दलों की रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार

पटना. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ एकजुटता से शंखनाद करने के लिए बिहार के महागठबंधन के घटक दल पूर्णिया में विपक्षी एकता का प्रदर्शन करेंगे. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को बिहार महागठबंधन का आमसभा होगा. महागठबंधन के घटक दलों की ओर से बुधवार को आयोजित एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया गया कि 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान के कार्यक्रम में रैली होगी. इसमें गठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे. 

राजद, जदयू, कांग्रेस सहित महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने केंद्र के खिलाफ महागठबंधन का महाजुटान करने का निर्णय किया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ में पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शंखनाद होगा. इसमें जदयू के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. 

वहीं कांग्रेस नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि हम केंद्र की सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेंगे. बिहार से सत्ता परिवर्तन होता है. इस बार भी यही होगा. इसका आगाज करने के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से बड़ी शुरुआत होगी.  

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा कि बिहार हमेशा बदलाव को करने वाला प्रदेश रहा है. इस बार भी विपक्षी एकता की मिसाल देखेगी. यह पूर्णिया से शुरू होगी और पूरे देश में इसका संदेश जाएगा. 


Suggested News