बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घमंडियों का जमावड़ा है महागठबंधन ..BJP का तंज- एक-दूसरे को लंघी मारने में लगे हैं राजद-कांग्रेस व वाम दल

घमंडियों का जमावड़ा है महागठबंधन ..BJP का तंज- एक-दूसरे को लंघी मारने में लगे हैं राजद-कांग्रेस व वाम दल

PATNA: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन की गांठें खुल रही हैं और महागठबंधन बिखर रहा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि महागठबंधन की पहचान 'महाठगबंधन' के रूप में हो चुकी है। सभी अपनी मर्जी के मालिक हैं। अभी सीट शेयरिंग का एलान भी नहीं हुआ और महागठबंधन के दल अपने उम्मीदवारों को टिकट भी देने लगे। राजद ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। लेफ्ट ने भी पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सीपीआई ने बेगूसराय से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। वहीं, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भागलपुर में अपनी बेटी नेहा शर्मा को या खुद को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। महागठबंधन में आपस की अराजकता अब खुलकर सामने आ गयी है। 

प्रभाकर  मिश्र ने तंज कसते हुए कहा महागठबंधन की स्थिति 'न कोई खाता, न कोई बही, हम जो कहें वहीं सही' वाली कहावत को चरितार्थ करती है। असल में महागठबंधन में न कोई नियम है और न कोई नीति। यह घमंडियों का जमावड़ा है। हर कोई एक-दूसरे के पैर खिंचने में लगा है। महागठबंधन के हर नेता को डर है कि कहीं, कोई उससे आगे न निकल जाए।‌ इसलिए सभी एक-दूसरे को लंघी मारने में लगे हैं। स्थिति बता रही है कि अब महागठबंधन में शेयरिंग का एलान नहीं, बल्कि इसकी समाप्ति का औपचारिक एलान होगा।

Suggested News