बिहार के माध्यमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में स्वीकृत पद के विरुद्ध नियोजित माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु स्वीकृति दे दी है।
इसे लेकर शिक्षा विभाग ने 12 अरब 50 करोड़ 63 लाख 95 हजार रु अनुदान की स्वीकृति दे दी है।
अपने आदेश में शिक्षा विभाग ने कहा है कि राशि निकासी एवं भुगतान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा किया जाएगा।
विभाग ने आदेश में कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नियोजित माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को वेतन भुगतान करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेंगे की 18 माह पूर्व निर्गत आदेश से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र का समायोजन कर लिया गया है।
विवेकानंद की रिपोर्ट