नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी : राज्यकर्मी का मिलेगा दर्जा! शिक्षक नेताओं के साथ 5 अगस्त को होगी मीटिंग

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी : राज्यकर्मी का मिलेगा दर्जा! शिक्षक नेताओं के साथ 5 अगस्त को होगी मीटिंग

PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी जल्दी ही सरकार सुनाने वाली है.चार लाख नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार राज्यकर्मी का दर्जा दे सकती है.इसके लिए महागठबंधन के नेताओ और शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री 5 अगस्त को बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इसकी घोषणा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ऐतिहासिक गांधी मैदान से करेंगे.  नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद बजट पर लगभग 1500 करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा. राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से शिक्षकों को कई फायदा मिलेगा.उनका तबादला जिले में हो सकेगा.

बता दें शिक्षक संघ सरकारी पुरानी पेंशन योजना,नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने, पुरानी डोमिसाइल नीति लागू करने, शिक्षकों को समान काम समान वेतन की राज्य सरकार से मांग कर रहे है.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक संघों से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं.महागठबंधन के नेताओं समेत शिक्षक संघों के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 अगस्त की शाम 4 बजे सीएम आवास पर बैठक करेंगे.शिक्षक संघ मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखेंगे.बताया जा रहा है कि बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का गिफ्ट मुख्यमंत्री दे सकते है.

बता दें कि 2023 की नई शिक्षक बहाली नियमावली में बीपीएससी से परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुका है. अगस्त में परीक्षा भी होगी. दिसंबर के अंत तक रिजल्ट भी घोषित करने का बीपीएससी ने दावा किया है. इधर शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थि लगातार आंदोलन करते रहे हैं. 

शिक्षक बहाली नियम का कार्यरत नियोजित शिक्षक विरोध कर रहे हैं और सड़क पर उतर गए .विधान सभा के सत्र के दौरान इन्हो.ने घेराव भी किया था वही विधान परिषद में मंत्री विजय चौधरी ने घोणा की थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द शिक्षक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.इसके बाद मुख्यमंत्री शिक्षकों की बात सुनने काो तैयार हो गए हैं.



Find Us on Facebook

Trending News