ग्राउंड रिपोर्ट से भाजपा के फूले हाथ पांव, आनन फानन में सस्ता कर दिया गया गैस सिलेंडर, उज्ज्वला से उम्मीद,आधी आबादी को साधने की कोशिश में मोदी

ग्राउंड रिपोर्ट से भाजपा के फूले हाथ पांव, आनन फानन में सस्ता कर दिया गया गैस सिलेंडर, उज्ज्वला से उम्मीद,आधी आबादी को साधने की कोशिश में मोदी

दिल्ली- महंगाई बढ़ी है, जनता त्रस्त है,पांच राज्यों में चुनाव है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर की कीमातों में 200 रुपये की कमी करने का ऐलान किया तो इसके निहितार्थ भी निकलने शुरु हो गए. एलपीजी सिलेंडर की कीमातों में 200 रुपये की कमी का लाभ उज्जवाल योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा. सरकार के इस फैसले से इस बात के संकेत मिलते हैं कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में महंगाई एक चुनावी मद्दा बन सकता है.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पहले इस साल के अंत तक देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इन राज्यों में से सिर्फ मध्य प्रदेश ही ऐसा है जहां पर सत्तासीन भाजपा की सरकार है.  

वहीं भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा है कि जमीनी रिपोर्टों और सर्वेक्षणों से पता चला है कि मूल्य वृद्धि से महिलाओं में असंतोष है.  पांच राज्यों के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा  ध्यान आधी आबादी के वोट पर है. पार्टी के रणनीतिकार सरकार से महंगाई के मुद्दे पर  कदम उठाने के लिए कह रहे हैं .

इसी कड़ी में सिलिंदर के दामों में कमी को जोड़ कर देखा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का निर्णय रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से महिलाओं को एक उपहार है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ''पीएम मोदी ने फैसला किया है कि सभी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमत 200 रुपये कम की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैबिनेट की बैठक की जानकारी ट्वीट कर दी.

बता दें भारत में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ता हैं, जिनमें 9.6 करोड़ पीएमयूवाई लाभार्थी भी शामिल हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ''हम घरों के बजट प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों को समझते हैं. रसोई गैस की कीमत में कटौती का उद्देश्य परिवारों और व्यक्तियों को सीधे राहत प्रदान करना है.

सभी बैठकों में जमीनी स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सूचना पार्टी को मिल रही थी कि रसोई गैस की कीमत को लेकर महिलाओं के बीच असंतोष हैं. महंगाई चुनाव का बहुत बड़ा मुद्दा है,ऐसे में भाजपा जोखिम नहीं ले सकती है, अब देखना होगा भाजपा महंगाई वृद्दि को रोकने के लिए कौन सा समाधान का पिटारा खोलती है.

भाजपा ये जानती है कि विपक्ष अगर महंगाई को मुद्दा बनाने में सफल होता है तो उसका खामिजा उसे भुगतना पड़ सकता है. उधर खड़गे ने ट्वीट कर भाजपा पर महंगाई, सब्जियों के दाम बढ़ने पर निशाना साधा है.


Find Us on Facebook

Trending News