बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नशा मुक्त बिहार को लेकर बेगूसराय में हाफ मैराथन का हुआ आयोजन, डीएम ने लोगों से की नशे से बचने की अपील

नशा मुक्त बिहार को लेकर बेगूसराय में हाफ मैराथन का हुआ आयोजन, डीएम ने लोगों से की नशे से बचने की अपील

BEGUSARAI : नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए गुरुवार को बेगूसराय में पांच किलोमीटर की हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में नशा मुक्त अभियान को गति देने के लिए आयोजित हुए मैराथन का नेतृत्व डीएम रोशन कुशवाहा ने किया। इस मौके पर डीएम ने कहा की हम लोगों को नशे की सेवन से बचना चाहिए। खासकर युवा पीढ़ी के सभी छात्रों को इससे बचना चाहिए। डीएम ने कहा की शिक्षित होकर अपने समाज और देश की सेवा करें। वहीँ बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा की  शराब पीने से कितना बड़ा दुष्परिणाम होता है। इसको मैं दुहराना नहीं चाहता हूं। नशे का अपराध से इसका एक सीधा ताल्लुक है। एसपी ने स्पष्ट बताया कि जितने भी अपराधी को हम पकडते हैं और उसे जेल भेजते हैं। जब हम उनसे पूछताछ करते हैं तो उसमें 90% अपराधी नशा करते हैं। नशा बहुत खराब चीज है। इससे बच्चों को हमेशा बचना चाहिए और अपनी पूरी ऊर्जा को पढ़ाई  मे लगाना चाहिए। एसपी ने कहा की दुनिया में सबसे सस्ता नशा है शराब और सबसे उच्च नशा है किताब। इस मौके पर डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, नगर आयुक्त मनोज कुमार, एसडीसी प्रभाकर कुमार अमूल्य रत्न समेत कई मद्यपान विभाग के भी अधिकारी उपस्थित थे।

वहीँ अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को नशा मुक्त बिहार बनाने हेतु प्रातः 08:00 बजे 05 किलोमीटर पुरुष / महिला वर्ग में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "नशा मुक्त बिहार, स्वस्थ बिहार, बढ़ता बिहार, बेहतर कल के लिए हम है तैयार ताकि नशा मुक्त हो अपना बिहार" था। 

मिनी मैराथन दौड़ का शुभारम्भ इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता अरवल द्वारा किया गया। जिसमें 14 वर्ष या उससे अधिक के लड़के एवं लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त मैराथन दौड़ का समाप्ति स्थल गाँधी मैदान अरवल था। जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान- अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान - खुशी कुमारी एवं तृतीय स्थान- अंजलि कुमारी तथा पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान- सलमान खान, द्वितीय स्थान- संजीत कुमार एवं तृतीय स्थान- अफरीदी खान ने प्राप्त किये। जिन्हें 26 नवम्बर, 2023 को इंडोर स्टेडियम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध,, डी०पी०एम० जीविका, सिविल सर्जन के साथ जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें है।

वहीँ भागलपुर में बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई गयी हैं। इस बाबत आज भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा इन सभी विषयों को लोगों के बीच बताने और जागरूक करने के लिए भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड में नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो युवक और युवतियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले युवाओं को प्रथम पुरस्कार ₹5000 द्वितीय पुरस्कार ₹3000 और तृतीय पुरस्कार ₹2000 देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान  जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बेगूसराय से अजय शास्त्री, भागलपुर से बालमुकुन्द और अरवल से कुंदन की रिपोर्ट की रिपोर्ट  

Suggested News