खगड़िया में हार्डवेयर व्यवसायी लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका, पुलिस से लगाई गुहार

KHAGARIA : जिले के टाउन थाना इलाके के लोहा पट्टी बाजार स्थित एक हार्ड वेयर दुकान के मालिक अमित कुमार कल शाम से लापता हैं। वह दोपहर करीब तीन बजे अपने दुकान से निकले थे। शाम 5 बजे मील रोड में देखे गए। जिसके बाद से गायब हैं। परिजन कल से ही खोजबीन कर रहे हैं।
लेकिन व्यवसाई अमित का अब तक कोई पता नहीं चला है। मोबाइल भी व्यवसाई का स्विच ऑफ आ रहा है। लिहाजा लापता व्यवसाई के भाई विपिन कुमार ने थाना में आवेदन देकर अपने भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है।
विपिन ने अपने भाई की अपहरण होने की आशंका जाहिर किया है। विपिन की माने तो मोहल्ले में दस दिन पहले विवाद हुआ था। जिसमें देख लेने की धमकी दी गई थी।हालांकि पुलिस ने परिजनों को सकुशल बरामदगी का भरोसा दिया है। इधर व्यवसाई के परिजन किसी अप्रिय घटना की आशंका से डरे- सहमे है।
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट