बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बोधगया में कठिन चीवर दान पूजा का हुआ आयोजन, महाबोधी मंदिर तक निकाली गयी भव्य झांकी

बोधगया में कठिन चीवर दान पूजा का हुआ आयोजन, महाबोधी मंदिर तक निकाली गयी भव्य झांकी

GAYA : महाबोधी सोसाइटी आफ इंडिया में कठिन चिवरदान पूजा का भव्य आयोजन किया गया। बुधवार को महाबोधी सोसाइटी आफ इंडिया से लेकर विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर तक भव्य झांकी निकाली गई। इस झांकी में सभी श्रद्धालु अपने अपने हाथो में पंचशील झंडा लेकर बुद्धम शरणम गच्छामि का मंत्रोचारण कर रहे थे। 

मंदिर में आए हुए सभी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए महाबोधी मंदिर जा रहे थे। वे मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष पूजा करेंगे और बोधी वृक्ष के पास पहुंचकर ध्यान साधना करेंगे। इसके बाद सभी श्रद्धालु दिया जलाएंगे। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भंते राहुल ने बताया की प्रत्येक वर्ष वर्षाकाल समाप्त होने के बाद कठिन चीवर दान पूजा का आयोजन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से बौद्ध भिक्षुओं का कपड़ा (चीवर) को भगवान बुद्ध के चरणों में समर्पित किया जाता है उसके बाद ही चीवर को बौद्ध भिक्षु धारण करते है।

राहुल भंते ने बताया की अलग अलग राज्य और देशों के भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल होने के लिए आए हुए है। गुरुवार को महाबोधी सोसाइटी आफ इंडिया ने मुख्य पूजा का आयोजन कर संघ दान कराई जाएगी।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News