पटनाः बिहार में एक बार फिर मानसून की गति मंथर हो गई है. मानसून के धीमा पड़ते हीं तापमान में भी बढ़ोतरी भी होने लगी है. लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे में हल्की बारिश होगी लेकिन तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. 19 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में बारिश की संभावना है. 19 से 20 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर बारिश की संभावना है. 20 से 21 अगस्त तक कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है.
शुक्रवार को बिहार के सबसे गर्म जिला सीतामढ़ी में तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो मधुबनी में 37.2, बक्सर में 35.8, बेगूसराय में 36.3, नवादा और सुपौल में 35.5, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा में 35.4, पटना में 35, छपरा में 34.7, गया में 34.6, बांका में 34.2 और रोहतास में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
वहीं नेपाल में हो रही बारिश और पिछले दिनों सूबे में हुए बरसात से गंगा, गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा समेत कई नदियां लाल निशान से ऊपर हैं. इन नदियों के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.वहीं प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए चौकस व्यवस्था का दावा किया है.