पटना में पुलिस को मिली सफलता, छह माह से फरार हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

PATNA : दहेज हत्या के मामले में छह महीने से फरार चल रहे हत्यारे को पुलिस ने आज पटनासिटी के बायपास थाना क्षेत्र के मर्चि से गिरफ्तार कर लिया. हत्यारा बिनोद यादव पुनाडीह पँचायत के सरपंच पारस नाथ यादव का रिश्तेदार बताया जा रहा है. 

आज से ठीक छह महीने पहले यानी अक्टूबर में पूजा कुमारी नाम की विवाहिता की हत्या  उसके ससुराल में ही कर दी गयी थी. दहेज लोभियों ने पूजा के गर्दन में  फांसी का फंदा डालकर उसे घर के पंखे में लटका दिया था और फिर उसके बाद सभी लोग फरार हो गए है.

आपको बता दे कि पूजा के पिता बेटी की शादी में करोड़ो की जमीन अपनी बेटी को दी थी. लेकिन फिर भी दहेज लोभियों को इससे भी संतुष्टि नही मिली और फिर उसकी हत्या फाँसी से लटकाकर कर कर दी थी. जिसके बाद घटनास्थल से सभी लोग फरार हो गए थे. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट