बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय : चापाकल मिस्त्री हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, कुख्यात रज्जू झा के घर की हुई कुर्की जब्ती

लखीसराय : चापाकल मिस्त्री हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, कुख्यात रज्जू झा के घर की हुई कुर्की जब्ती

LAKHISARAI : बड़हिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी चापाकल मिस्त्री भरतराम को गोली मार कर हत्या मामले में मुख्य आरोपी वार्ड नम्बर 8 निवासी सोनू व बंटी कुमार के घर का पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की। कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय के नेतृत्व में एसडीपीओ रंजन कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष डी के पांडे, एसएसपी अभियान अमृतेश कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष राज कुमार सहित महिला पुलिस  व काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ सोनू कुमार व बंटी कुमार  के घर के सामानों की कुर्की जब्ती की गई। पुलिस ने घर में रखे चौकी,पलंग, एसी, टीवी, पंखा, बक्सा, बर्त्तन समेत खिड़की, दरवाजा उखाड़ दिए गए और घर का सभी सामान पुलिस अपने साथ  बड़हिया थाना ले गई। 

इस सबन्ध मे एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना कांड संख्या 78/21 के तहत  वार्ड नम्बर 10 निवासी चापाकल मिस्त्री भरतराम को घर से बुलाकर रेलवे लाइन के समीप ले जाकर गोली मार कर हत्या  करने  का आरोपी  सोनू झा व बंटी झा के घर पर कुर्की जब्ती की गयी। कुर्की जब्ती में घर का सारा सामान उठाकर थाना ले जाया गया। उन्होंने कहा कि कुर्की जब्ती से पूर्व आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। जिसमें  न्यायालय में उपस्थित होने का समय दिया गया था। निर्धारित समयावधि में सभी आरोपी थाना या न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी।

नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी अर्जुन राम के 45 वर्षीय पुत्र चापाकल मिस्त्री भरत राम को 10 मार्च के सुबह अपराधियों ने घर से बुलाकर सोनू झा व बंटी झा  सहित नामदज आरोपी ने  वार्ड नम्बर 20 इंदुपुर पोखर के समीप रेलवे लाइन के किनारे चार गोली मारकर हत्या कर शव को फेक दिया। हत्या के मामले में मृतक के पुत्र मोनू कुमार के बयान पर बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 निवासी रज्जू झा एवं उंसके पुत्र सोनू कुमार सहित 7 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने  एक आरोपी रज्जू झा को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी कांड दर्ज होने के बाद से ही पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है। इस मौके पर एसआई संजीत कुमार,रविंद्र कुमार, कपिलदेव कुमार ,पीएसआई राकेश कुमार के साथ ही कई पुलिस  जवान मौजूद रहे।

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट

Suggested News