बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में आयरन की गोली खाने से दर्जनों छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

गोपालगंज में आयरन की गोली खाने से दर्जनों छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

GOPALGANJ : गोपालगंज में सरकारी स्कूल में आयरन की गोली खाने के बाद दर्जनों छात्र छात्रा बीमार हो गए. उन्हें उल्टी व पेटदर्द की शिकायत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. 

दरअसल जिले के कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवनवा के बच्चों को आज आयरन फोलिक एसिड दवा का  खुराक स्कूल प्रशासन द्वारा खिलाया गया. जिसके बाद करीब डेढ़ दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों के बिगड़ते हालत को देख स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उचित उपचार किया गया. 

वही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की व उनकी स्थिति की जानकारी ली. 

बीईओ ने बताया कि मध्य विद्यालय बेलबनवा में छात्रों को आयरन की गोली दी गई थी. जिसके बाद कुछ बच्चों को पेटदर्द व उल्टी होने लगी. प्रधानाध्यापक ने सभी पीड़ित बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ सभी छात्र अब ठीक है. 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट  

Suggested News