KATIHAR : बिहार के सबसे हॉट सीट माने जानेवाले पूर्णिया लोकसभा का चुनाव दूसरे चरण में समाप्त हो चुका है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने वाले पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर सबसे ज्यादा चर्चा में है।
चुनाव समाप्त होने के बाद फिर एक बार पप्पू यादव ने कटिहार से पटना जाने के क्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह रायबरेली में राहुल गांधी के लिए और दिल्ली में कन्हैया के लिए चुनाव प्रचार में जाएंगे। उन्होंने प्रियंका गांधी से भी किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का निवेदन किया है।
बताते चले यह चर्चा अब तक जोरों पर है कि कांग्रेस ने पूर्णिया लोकसभा सीट में गठबंधन धर्म से अलग चुपचाप पप्पू यादव का समर्थन किया है। बता दें की पूर्णिया में पप्पू यादव ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया था। जिनका मुकाबला राजद के बीमा भारती और जदयू के संतोष कुशवाहा के साथ था।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट