शिकायत सुन CM नीतीश हतप्रभः अपने प्रधान सचिव को बुलाकर कहा- हमने 2 राउंड कर्ज लेकर एक-एक काम कराया फिर भी पुल नहीं बना?

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अक्टूबर महीने का तीसरा और अंतिम जनता दरबार है। तीसरे सोमवार को जनता दरबार में सीएम नीतीश ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य व अन्य विभागों की शिकायत सुन रहे हैं। फरियादियों की शिकायत सुन मुख्यमंत्री अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे। एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि बिहार में इन दिनों दबंगई काफी बढ़ गई है। दबंगों ने हमारे घर को तोड़ दिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कैसे होगा।उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा। वहीं त्रिवेणीगंज से आये एक शख्स ने सीएम नीतीश से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सुन सीएम नीतीश हतप्रभ रह गये और तुरंत अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को बुलाया ।

सीएम ने अपने प्रधान सचिव को बुलाया

त्रिवेणीगंज से आये एक आवेदक ने सीएम नीतीश से कहा कि कुसहा त्रासदी के दौरान ही त्रिवेणीगंज में एक पुल टूट गया था लेकिन आज तक वह नहीं बना। सीएम नीतीश ने यह बात सुन हतप्रभ रह गये। उन्होंने तुरंत अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को बुलाया और कहा कि यह काफी संवेदनशील मामला है। आखिर यह कैसे हुआ? हमने तो कर्ज लेकर एक-एक काम कराया फिर भी बचा कैसे रह गया....। आप इस दिखवाइए और जिम्मेदार लोगों को को चिन्हित करायें। क्यों कि हमने कोई काम छोड़ा नहीं तो क्षतिग्रस्त पुल बच कैसे गया। आप मुख्य सचिव से इस पर चर्चा करें और जरूरत पड़ी तो एक मीटिंग बुलाएं।