LATEST NEWS

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

आसिफ खान, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है दो दिनों तक अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट है यूपी के अधिकतर जिलों में येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं। राजधानी और आसपास समेत 42 जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। गोरखपुर-आगरा सहित कई जिलों में इसकी शुरूआत हो गई है। गोरखपुर में देर रात से ही गरज चमक के साथ रह-रहकर बारिश हो रही है।


इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल रही है। सोमवार और मंगलवार को तेज धूप होने के कारण लोग उमस से परेशान हुए लेकिन बुधवार को बादल और तेज हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन हल्की से भारी बारिश होगी। इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं।


कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बरसात के पूर्वानुमान है। वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, बुंदेलखंड, झांसी और आसपास के जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Editor's Picks