LATEST NEWS

सावन में बारिश की झड़ी, इस दिन से शुरू होगी बिहार में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

सावन में बारिश की झड़ी, इस दिन से शुरू होगी बिहार में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

पटना: सावन महीने में भी बिहार में बादल केवल उमड़ घुमड़ कर चले जा रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अब बिहार में मानसून मेहरबान होने वाला है. दो दिनों से तेज बारिश हो सकती है. पटना में तेज धूप कभी लोगों को झुलसा रही है तो कभी बारिस की फुहारें भिंगा रही है.  लेग उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. तो कभी झमाझम बारिश  से कुछ समय के लिए लोगों तर कर रही है.   इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 29 जुलाई को पूर्वी चंपारण और 30 जुलाई को गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में बादल बरसेंगे तो 30 जुलाई को सारण, सिवान, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में बारिश हो सकती है. 

तो  वहीं 31 जुलाई  को सिवान, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद में झमाझम बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को  भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से निकलने वाला एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार होकर आने की संभावना है. अगर यह एक्टिव होता है तो बिहार के लिए राहत की खबर होगी और झमाझम बारिश की संभावना बढ़ेगी.

बहरहाल सावन के पवित्र महीने की आज दूसरी सोमवारी के अवसर पर सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि  बिहार के लोगों को गर्मी से राहत और सुहावने मौसम का आनंद मिलेगा. पिछले एक सप्ताह से  बिहार में उमस और भीषण गर्मी थी, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने बताया है कि पटना समेत अधिकतर शहरों में आज यानी 29 जुलाई से बारिश हो सकती है.


Editor's Picks