बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, BJP विधायक वेल में पहुंचे, राहुल गांधी के मसले पर सत्ता पक्ष व विपक्ष में भारी नोकझोक

PATNA: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने बिहार में बिजली बिल में प्रस्तावित बढ़ोतरी पर भारी हंगामा शुरू हुआ, विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। वेल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और पोस्टर दिखाने लगे. इस दौरान स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि विधायकों के हाथ सो पोस्टर ले लें. इस दौरान सत्ता पक्ष की तरफ से पीएम मोदी हटाओ पर नारेबाजी की गई। 

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराते हुए कहा कि आपलोग सीट पर जाइए. हम आपको बोलने की इजाजत देंगे. इसके बाद सभी भाजपा विधायक अपनी सीट पर बैठ गए. स्पीकर ने सबसे पहले महबूब आलम को बोलने का मौका दिया. महबूब ने कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ. इस पर भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. राहुल गांधी को हुई सजा पर सदन में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने राहुल गांधी को हुई सजा दिलाये जाने के मुद्दे पर चर्चा कराये जाने की मांग की. कहा कि आज संवैधानिक संस्थाओं को कब्जा में करने की कोशिश की जा रही है. 

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में बिजली बिल बढ़ोतरी पर सदन में मामला उठाया. विजय सिन्हा ने कहा कि अगर परंपरा टूटेगी तो शांति बरकरार नहीं रहेगा. मोदी जी के नाम पर सदन में हंगामा करायेंगे तो ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में बढ़तोरी से आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों पर प्रभाव पड़ेगा. इस पर उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली बिल वृद्धि का निर्णय रेगुलेटरी बोर्ड लेता है. चार सालों से कोई वृद्धि नहीं हुई थी. बिजली बिल की बढ़ोतरी से गांव-गरीबों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

Nsmch
NIHER